"इस देश में जनता जिसे चाहती है उसे गद्दी सौंपती है"

Saturday, May 14, 2011

कहते हैं ,जब बंगाल को छींक आती है तो देश को जुकाम हो जाता है और अब बंगाल को खांसी गयी है आज 13 मई को 13 साल पुरानी "तृणमूल कांग्रेस" ने बूढ़े और अप्रासंगिक (शायद सबसे उपयुक्त रहेगा ये कहना) हो चुके "वामपंथी" दल को 40 साल बाद उसकी राजगद्दी से उतार दिया है । ममता बनर्जी ने लेफ्ट के लाल किले को ढहा दिया है । ये बंगाल में एक नयी सुबह का संकेत है, पर ये सुबह इतनी आसानी से नहीं आई है । इसके लिए ममता बनर्जी ने बेहद कठिन राह चुनी थी । इतने सालों से वो वामपंथियों से अकेले लड़ रहीं थींकांग्रेस तो केवल दिखावा कर रही थी । पर तृणमूल ने तो पंचायत स्तर से लड़ाई शुरू की और लोकसभा तथा विधानसभा जैसे मोर्चों पर लेफ्ट को पटखनी दी है । 2006 के चुनावों में करारी हार के बावजूद उन्होंने संघर्ष जारी रखा । 1998 में तृणमूल कांग्रेस की नीव रखने के बाद से ममता ने बहुत संघर्ष किया है । वो अक्सर गरीबों, किसानों और ज़रुरतमंदों के लिए अनशन और हड़ताल पर बैठ जाती हैंसिंगूर मामले में तो अनशन पर जाने से उनकी हालत काफी ख़राब हो गयी थीअटल जी ने कहा था कि वो महिला जिद्दी है, मर जाएगी पर अनशन नहीं तोड़ेगीआज उन संघर्ष के दिनों का फल मिला हैवो बंगाल में राजनीति की नयी इबारत लिख रही हैं ।

किसी भी राजनैतिक दल के लिए लेफ्ट का तिलिस्म तोडना टेढ़ी खीर साबित होता रहा है पर मेरी समझ से लेफ्ट की हार के दो प्रमुख कारण रहेपहला ये कि पिछले 40 साल में बंगाल में विकास के नाम पे एक धेला भी यहाँ से वहां नहीं हुआ । आज़ादी के बाद से सब जस का तस पड़ा हुआ है । वहीँ दूसरा कारण ये है कि पहली बार जनता के सामने एक दमदार विकल्प भी मौजूद था । सो वही हुआ जो होना चाहिए था । वही विकल्प लेफ्ट के लिए रायता फैला गया । इन सब बातों के बीच एक बात कायम है कि ऐसी जीतों से भारत में लोकतंत्र की शक्ति और मजबूत हुयी है । साथ ही हम लोकतान्त्रिक रूप से एक मजबूत राष्ट्र बनकर उभरे हैं । इस देश में अभी भी जनता का राज हैजनता जिसे चाहती है उसे गद्दी सौंपती है चाहे वो ममता बनर्जी हों या जयललिता

1 comment:

  1. सिर्फ वाहवाही लिखने के अलावा तुमने मेरे लिए कुछ छोड़ा ही नहीं भतीजे ! वाह-वाह !

    ReplyDelete

Comment To Karo.....

 
FREE BLOGGER TEMPLATE BY DESIGNER BLOGS