यादें भी वो सभी...

Saturday, June 30, 2012

" लिखने का शौक था लिखते भी हैं अभी,
वो वक़्त कुछ और था हम साथ थे कभी
मुझे ये लगा था वो लौट आयेंगे,
पर वो तो ले गए यादें भी वो सभी "

सुलगते रहना है...

Friday, June 29, 2012

 " जल के खाक़ हो जाना,
मुझे मंज़ूर नहीं,
मुझे तो-
सुलगते रहना है... "

ग़म का पता

"मुझे मेरे यार के ग़म का पता ना था,
हम तो बस ऐसे ही मिलने आये थे"

अन्दाजा़

Saturday, May 26, 2012

कभी तन्हाई से मिलकर देखना,
वायदा तो नहीं,
अंदाजा है मेरा,
आईने की कमी महसूस ना होगी....

रुकी हवा का सबब

Monday, January 9, 2012

रुकी हुयी हवा से हमने पूछा, तुम क्यूँ रुक गयी ?
हवा थोड़ा सा शरमाई और फिर चहक कर बोली-सूखे पत्तों और रेत का इंतज़ार कर रही हूँ, उन्हें भी साथ ले जाना है l

" मैं मुसाफिर हूँ, मुझे राह नहीं मंजिल से मतलब है "

Sunday, January 8, 2012

मैं जिंदगी के सूखे खडंजों पर,
अकेला चला जा रहा था...आहिस्ता आहिस्ता,
दूर कहीं एक पेड़ दिखा,
जो मुरझाया सा लगा,
मैं उसके नीचे खड़ा होकर सुस्ताने लगा,
फिर धीरे से दुबारा बढ़ा,
अपनी मंजिल की ओर,
तभी किसी ने पीछे से पुकारा-
कहाँ जा रहे हो ?
मैंने कहा मैं ऐसा मुसाफिर हूँ,
जहाँ मंजिल बुला ले,
मुझे राह नहीं मंजिल से मतलब है l


मैंने जानने की कोई कोशिश नहीं की,
कि किसने पुकारा था...
उसकी ओर देखा भी नहीं,
मैंने सोचा गुज़रा हुआ कल होगा l
शायद कुछ कहना चाह रहा हो...
मैंने दुबारा मुड़कर देखा तो,
कई सारे साए थे पर चेहरे स्याह थे...
ध्यान दिया तो हर चेहरे में खुद को पाया,
जो मेरे गुज़रे हुए कल से निकल कर ,
आइना बनकर खड़े थे l
मैंने खुद को देखा उन चेहरों में,
फिर मैं आगे बढ़ गया,
उन्ही सूखे खडंजों पर l

 
FREE BLOGGER TEMPLATE BY DESIGNER BLOGS