काफी देर माथापच्ची करने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूँ कि ओसामा बिन लादेन की जो फोटो मीडिया में जारी की गयी है वो नकली है । ओसामा की एक पुरानी फोटो (जो ऊपर दिख रही है) का प्रयोग करके और उसे कंप्यूटर से "एडिट" करके ये फोटो बनायीं गयी है । मीडिया में दी गयी फोटो को ध्यान से देखने पर ये साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है कि ये नकली है । मैंने दोनों फोटो साथ में लगा दी हैं । सच्चाई सामने है । शायद इसीलिए अमेरिका अन्य फोटो जारी नहीं कर रहा है । इसका एक और मतलब है , कि अगर अमेरिका ये नकली फोटो जारी कर सकता है तो हो सकता है कि ये पूरा ऑपरेशन ही नकली हो । अगर लादेन जिंदा है और इस वाकये से खफा नहीं है तो हो सकता है कि जल्दी ही उसका कोई वीडियो आ जाये । पर ऐसा होना मुश्किल है क्यूंकि अमेरिका ऐसा कच्चा खेल नहीं खेलेगा । खासतौर पर तब जब राष्ट्रपति ओबामा की गद्दी दांव पर हो ।
पर एक़ बात साफ़ है कि जो चीज़ जैसी दिखती है वैसी होती नहीं है अगर होती भी है तो बाद में वैसी दिखती नहीं है ।
पर एक़ बात साफ़ है कि जो चीज़ जैसी दिखती है वैसी होती नहीं है अगर होती भी है तो बाद में वैसी दिखती नहीं है ।
No comments:
Post a Comment
Comment To Karo.....