अब क्या कहा जाये ?

Friday, May 6, 2011


काफी देर माथापच्ची करने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूँ कि ओसामा बिन लादेन की जो फोटो मीडिया में जारी की गयी है वो नकली है । ओसामा की एक पुरानी फोटो (जो ऊपर दिख रही है) का प्रयोग करके और उसे कंप्यूटर से "एडिट" करके ये फोटो बनायीं गयी है । मीडिया में दी गयी फोटो को ध्यान से देखने पर ये साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है कि ये नकली है । मैंने दोनों फोटो साथ में लगा दी हैं । सच्चाई सामने है । शायद इसीलिए अमेरिका अन्य फोटो जारी नहीं कर रहा है । इसका एक और मतलब है , कि अगर अमेरिका ये नकली फोटो जारी कर सकता है तो हो सकता है कि ये पूरा ऑपरेशन ही नकली हो । अगर लादेन जिंदा है और इस वाकये से खफा नहीं है तो हो सकता है कि जल्दी ही उसका कोई वीडियो आ जाये । पर ऐसा होना मुश्किल है क्यूंकि अमेरिका ऐसा कच्चा खेल नहीं खेलेगा । खासतौर पर तब जब राष्ट्रपति ओबामा की गद्दी दांव पर हो ।
पर एक़ बात साफ़ है कि जो चीज़ जैसी दिखती है वैसी होती नहीं है अगर होती भी है तो बाद में वैसी दिखती नहीं है ।

No comments:

Post a Comment

Comment To Karo.....

 
FREE BLOGGER TEMPLATE BY DESIGNER BLOGS