विकिलीक्स के नए धमाके से संसद में भूचाल आने वाला है । 2008 में भारत-अमेरिका परमाणु समझौते को लेकर हुए वोट में सांसदों को पैसे लेकर वोट देने की बात सामने आई है । गाहे बगाहे इस बात को सभी लोग दबी जबान से बोलते भी थे परअब काफी हद तक बात सही साबित होती दिखती है । इससे एक काम और हो गया आज कल इतने सारे धमाकों के बीच एक़ और धमाका हो गया । कांग्रेस सरकार की कुंडली देखनी पड़ेगी अब तो । पिछले 1 साल से ऐसे ऐसे "काण्ड" हुए हैं किरामायण के सारे "काण्ड" इसके सामने कुछ नहीं और अब विकिलीक्स ने भी तड़का लगा दिया । इससे बड़ा पंगा होने की उम्मीद है खासतौर पर बीजेपी कोई मौका हाथ से जाने नहीं देगी क्योंकि उनके पास और कोई काम नहीं बचा अब । वो इसमामले पर ज़रूर संसद में बवाल काटेगी और संसद नहीं चलने देगी । एक और मज़ेदार बात है कि आजकल डॉ मनमोहनसिंह भी "फ्रंटफुट" पे आकर खेलने लगे हैं । पहले तो लगता भी नहीं था कि वो बोलते भी हैं, पर आजकल वो भी "खुला खेल फरुर्खाबादी" से सहमत हैं ।
कांग्रेस का टाइम सही नहीं चल रहा है । राज्यों में भी कांग्रेस कि सरकार बड़े बड़े पंगे कर रही हैं और केंद्र सरकार तो "काण्ड" छुपाने मे लगी है । पर अचानक इतने सारे मामले कैसे सामने आ गए । दरअसल ये सारे मामले सामने लाने में कांग्रेस सरकार या कहें कि डॉ मनमोहन सिंह का ही हाथ है । २००५ में सूचना का अधिकार लाने में डॉ साहब ने पूरा दम लगाया था । सच कहें तो हमारे प्रधानमंत्री एक बेहद ईमानदार और शानदार छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विद्वान और गंभीर हैं पर उनकी भी किस्मत ऐसी है कि उनके आस पास के मंत्रीगण लूट खसोट और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । इन सभी मामलों से प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह और उनकी पार्टी पर एक अमिट दाग लग ही गया है जो उनकी छवि के लिए बेहद घातक है ।
कांग्रेस का टाइम सही नहीं चल रहा है । राज्यों में भी कांग्रेस कि सरकार बड़े बड़े पंगे कर रही हैं और केंद्र सरकार तो "काण्ड" छुपाने मे लगी है । पर अचानक इतने सारे मामले कैसे सामने आ गए । दरअसल ये सारे मामले सामने लाने में कांग्रेस सरकार या कहें कि डॉ मनमोहन सिंह का ही हाथ है । २००५ में सूचना का अधिकार लाने में डॉ साहब ने पूरा दम लगाया था । सच कहें तो हमारे प्रधानमंत्री एक बेहद ईमानदार और शानदार छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विद्वान और गंभीर हैं पर उनकी भी किस्मत ऐसी है कि उनके आस पास के मंत्रीगण लूट खसोट और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । इन सभी मामलों से प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह और उनकी पार्टी पर एक अमिट दाग लग ही गया है जो उनकी छवि के लिए बेहद घातक है ।
No comments:
Post a Comment
Comment To Karo.....