आज भारत का गणतंत्र दिवस है । सब लोग खुशियाँ मना रहे हैं । पता नहीं क्यों ? पता नहीं ख़ुशी किस बात की है , ऐसी क्या तोप दगा दी हमने इन साठ सालों में । बस सुबह उठे, झंडा लहराया, टूटा फूटा राष्ट्रगान गाया, दिन भर देश भक्ति के गाने बजाये और दूसरों को सुनने पर मजबूर किया, टीवी पर गाँधी या क्रांति फिल्म देख के चहक लिए और बस हो गया गणतंत्र दिवस । और हाँ छुट्टी भी मना ली । इस काम में बहुत तेज़ हैं हम लोग । कुछ हो न हो छुट्टी और जश्न ज़रूर मनाते हैं हम लोग । इन साठ साल में हमने काफी प्रगति की है, जो कि एक बड़ी बात है । पर अभी ऐसी तमाम चीज़ें हैं जिन पर काम होना बाकी है । सबसे बड़ी समस्या है जनसँख्या । मेरा मानना है कि हमारी सारी समस्याओं की जड़ यही है । हम चार कदम आगे बढ़ते हैं यह हम को साढ़े तीन कदम पीछे खींच लेती हैं । दूसरी तरफ हैं अशिक्षा, गरीबी, कुपोषण और बेरोजगारी । यहाँ कोई इन क्षेत्रों में काम करना ही नहीं चाहता । साथ में नक्सल, आतंकवाद, जातिवाद, और राज ठाकरे (क्षेत्रवाद) जैसी समस्याएं हैं ।
हमें प्रशासनिक सुधार करने होंगे । इस देश में बाबू सबसे बड़ा सत्यानाशी है । यह बाबू शब्द तो अब गाली बनने की कगार पर है । हमारी पुलिस में सुधार की ज़रुरत है । हमारी पुलिस अभी 1860 के मैनुअल पर काम कर रही है जो कि अँगरेज़ लोग जाते वक़्त हमको थमा गए थे और साथ में हमारी आँख पर पट्टी भी बांध गए थे और कह गए थे कि "भैया, आँख मत खोलना । "
हमारे देश के योजना आयोग के मुताबिक इस देश में 26% लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं । इस देश में अगर किसी की आय प्रतिदिन ५०रूपये है तो वह गरीबी रेखा के नीचे है । और तो और अगर ये मानक १०० रूपये प्रतिदिन कर दिया जाये तो ८० % लोग देश में गरीबी रेखा के नीचे हैं । हमारे मानक भी इतने पुराने हैं कि अब इनका कोई मतलब नही रहा ।
तो दखा जाए तो हमारे पास इतराने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है । जो यहाँ अमीर है वो और अमीर होता जा रहा है । केवल मोबाइल फ़ोन बेंच लेने से कोई देश महान नहीं बन जाता । हमें जमीनी स्तर से काम शुरू करना होगा । हमें शहर नहीं गाँव की ओर चलना है । और चलना ही नहीं भागना भी है । क्योंकि पहले ही काफी देर हो चुकी है । देश के युवाओं को आगे आना होगा । सरकारी नौकरी के पीछे भागने से कुछ नहीं होगा । अगर हर आदमी ये ठान ले कि वह केवल अपने गाँव के लिए काम करेगा तो देखते ही देखते पूए देश का थोबड़ा बदल जायेगा । हमें इस गरीबी की रेखा को विकास के रबर से मिटाना है । तो भाई लोग संभल जाओ और अपना अपना काम ठीक से करो ।
बस मेरा तो यही नारा है "गाँव चलो "
श्रुतकीर्ति सोमवंशी "शिशिर"
2300 Hrs. 26 जनवरी 2010
रायबरेली
good,its very lovely and pleasurable to read you dear,keep it up. you have a long way through....
ReplyDeletebahut badhiya ...great thoughts..
ReplyDeletehumein bhi batao agar main bhi kuch help kar sakta hu tumhare is safar me!!