" हम न पाप करते हैं और न पुण्य करते हैं , हम केवल वही करते हैं जो हमें करना पड़ता है "

Wednesday, July 29, 2009



संसार में पाप कुछ भी नही है, वह केवल मनुष्य के दृष्टिकोण की विषमता का दूसरा नाम है। प्रत्येक व्यक्ति एक विशेष प्रकार की मनः प्रवृत्ति लेकर उत्पन्न होता है- प्रत्येक व्यक्ति इस संसार के रंगमंच पर एक अभिनय करने आया है। अपनी मनः प्रवृत्ति से प्रेरित होकर अपने पाठ को वह दुहराता है - यही मनुष्य का जीवन है । जो कुछ मनुष्य करता है, वह उसके स्वभाव के अनुकूल होता है और स्वभाव प्राकृतिक है । मनुष्य अपना स्वामी नही है , वह परिस्थितियों का दास है - विवश है । वह कर्त्ता नहीं है , वह केवल साधन है । फिर पुण्य और पाप कैसा ?

मनुष्य में ममत्व प्रधान है । प्रत्येक मनुष्य सुख चाहता है । केवल व्यक्तियों के सुख के केन्द्र भिन्न होते हैं । कुछ सुख को धन में देखते हैं , कुछ सुख को मदिरा में देखते हैं , कुछ सुख को व्यभिचार में देखते हैं , कुछ त्याग में देखते हैं - पर सुख प्रत्येक व्यक्ति चाहता है ; कोई भी व्यक्ति , संसार में अपनी इच्छानुसार वह काम न करेगा , जिसमें दुःख मिले - यही मनुष्य की मनः प्रवृत्ति है ।

संसार में इसीलिए पाप की परिभाषा नहीं हो सकी - और न हो सकती है । हम न पाप करते हैं और न पुण्य करते हैं , हम केवल वही करते हैं जो हमें करना पड़ता है । "

- भगवती चरण वर्मा , " चित्रलेखा " से

1 comment:

  1. bahut sunder.
    khaskar ke- व्यक्तियों के सुख के केन्द्र भिन्न होते हैं ।

    ReplyDelete

Comment To Karo.....

 
FREE BLOGGER TEMPLATE BY DESIGNER BLOGS