
मजेदार बात तो ये है की पिताजी बूटा सिंह के भी इस मामले में शामिल होने की अटकले लगायी जा रही हैं । अब बूटा के विरोधी उनकी लेने पर तुले हैं , मेरा मतलब है उनकी जान लेने पर तुले हैं । इस सबके बीच अपने बूटा बाबू ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके ये बात सिद्ध भी कर दी है कि उनकी पुँछ पर किसी ने पैर तो रख ही दिया है तभी तो वो इतना ......रहे हैं ।
वैसे असली मज़ा तो तब आएगा जब पिता पुत्र को कोर्ट से सज़ा हो और ये जोड़ी जेल जाकर डीलिंग करे ।
No comments:
Post a Comment
Comment To Karo.....